चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के  डी0एल0एड0 तृतीय सेमेस्टर का उत्कृष्ट परीक्षाफल रहा


 


इटावा/जसवन्तनगर:- चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के शिक्षा विभाग का डी0एल0एड0 तृतीय सेमेस्टर का उत्कृष्ट परीक्षाफल रहा। इसकी जानकारी कॉलेज शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष नितिन आनंद ने देते हुए बताया कि कॉलेज की कु0 सदफ ने 93.13%,सोनी पाल 90.63% और विशाल चौधरी ने 90.25% अंकों को प्राप्त करके कॉलेज में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये। इसके साथ ही ऋचा,संध्या,रचना,प्रिंसी, सुरुचि,सुरजीत आदि ने ससम्मान इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की। इस मौके पर ग्रुप के प्रबंध निदेशक और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज यादव ने कहा कि ग्रुप की प्रत्येक शाखा के बच्चे हमेशा से बेहतरीन परीक्षाफल देते आये है और जिले में ग्रुप के बच्चों ने अपना अहम स्थान बनाया है। प्रबंध निदेशक होने के चलते मुझे गर्व है कि हमें ऐसे बच्चों को तालीम देने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिनमें अपने , अपने परिवार और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा है और जो दूसरे लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरते है। शिक्षा विभाग के इन बच्चों को उनकी इस उपलब्धि के बहुत बहुत बधाई। ग्रुप ने हमेशा से प्रयास किया है कि सभी बच्चों को बेहतरीन से बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सके जिससे वे अपने छोटे से शहर में रहकर भी हर उस ज्ञान को प्राप्त कर सकें जिसके वो हकदार है। जिले में हमेशा कॉलेज को हमेशा अव्वल स्थान पर रखने के लिए इन बच्चों में शुक्रगुज़ार हूँ और इनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ। अनुज यादव ने विभागाध्यक्ष नितिन आनंद को कॉलेज में इन बच्चों को दी जानी वाली टेट और सुपर टेट की निःशुल्क कक्षाओं में और अधिक मेहनत करवाने और गुणवत्ता पर ध्यान देने की बात कही।


इस मौके पर कॉलेज के निदेशक डॉ0 संदीप पांडेय,प्राचार्य जितेंद्र कुमार और विभागाध्यक्ष नितिन आनंद ने बच्चों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर गौरव यादव, अशांक यादव, ऋषिपाल सिंह, इंदु सिंह, राघव चौधरी, ब्रजेश पोरवाल, प्रभा, दीप्ती आदि उपस्तिथ रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक