धूम धाम से इस्कॉन का राधाष्टमी उत्सव मनाया गया, हरि नाम सर्व सिद्धि देने वाला है- मुरारी अर्चन दास


 


इटावा:- अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के द्वारा घर घर मे श्री कृष्ण भावनामृत भाव हो इस उद्देश्य से भर्थना चौराहा स्थित रेखा पैलेस में एक दिवसीय श्री राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया ।


जिसमे प्रवक्ता मुरारी अर्चनदास प्रचारक इस्कॉन इटावा ने भक्तों को अपने प्रवचन व बालकृष्ण कथा के संस्मरण एवं राधाकृष्ण प्रकटोत्सव की दिव्य कथा का रसास्वादन कराकर सभी कृष्ण भक्तों को भक्ति सागर में डुबो दिया । साथ ही कार्यक्रम में भजन गायक प्रखर गौड़ ने  मधुर संगीत की धुनों पर राधे अलबेली सरकार जपे जा राधे राधे ,हरे कृष्णा हरे रामा, बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा पटा भजन गाकर भक्तों को कृष्ण भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के  पंचामृत सामग्री के साथ राधाकृष्ण का महाभिषेक के साथ प्रसाद वितरण भी किया गया।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी