दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय ईस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता आरम्भ हुई


इटावा:- सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर-4 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज, डीपीएस इटावा में 34 जिलों से 130 स्कूलों के लगभग डेढ़ हजार बच्चे कर रहे प्रतिभाग आगरा के सेंट एंड्रयूज स्कूल बरौली ने जीता उदघाटन मैच, आज पहले दिन संपन्न हुए 14 मैच।


सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर-4 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आगाज डीपीएस इटावा में शुक्रवार को हो गया। 13 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष व इटावा सांसद डा. राम शंकर कठेरिया ने किया। उन्होंने उदघाटन मैच अंडर-19 बालक की टीमों चिरंजीव भारती स्कूल लखनऊ व सेंट एंड््रयूज स्कूल बरौली आगरा के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया जिसमें सेंट एंड्रयूज 38-12 से विजेता बना। 


उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई और कहा कि किसी डर से कोई काम नहीं करना चाहिए। मन से इच्छाशक्ति व मेहनत के बल पर सही मायने में सफलता मिल सकती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव ने मुख्य अतिथि डा. कठेरिया व विशिष्ट अतिथि एसडीएम सदर सिद्धार्थ, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्यों, भारतीय बास्केटबॉल टीम के कोच क्लास वन रेफरी, टूर्नामेंट के चीफ रेफरी चांद मिया खान, सीबीएसई के ऑब्जर्वर विजय कुमार राय तथा 34 जिलों से आई टीमों व उनके मैनेजरों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि सीबीएसई से इस टूर्नामेंट का आयोजन लगातार  चौथी बार डीपीएस इटावा को मिला है। इस दौरान सहोदय ग्रुप के प्रधानाचार्यो में अभिषेक सक्सेना, डा. धर्मेंद्र शर्मा, डा. प्रदीप पांडे, फादर एंटोनी चाको व जॉबी जोसफ, कमल कुमार, पंकज शर्मा, एसएन यादव, सौरभ दुबे, सुनील अवस्थी, कैलाश यादव आदि मौजूद रहे। स्कूल की वाइस चेयरपर्सन प्रीति यादव व प्रधानाचार्या श्रीमती भावना सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्कूल के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रेहान अजीज व अन्य शिक्षकों का योगदान रहा। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन नेहा पालीवाल ने किया। 


अंडर-19 बॉयज के अन्य मुकाबलों में बीएलएस इंटरनेशनल अलीगढ़ ने रेड रोज कानपुर को 30-02 से, कान्हा माखन मथुरा ने जीडी गोयनका लखनऊ को 22-02 से, लिटिल एंजल्स पीलीभीत ने सुदिति ग्लोबल मैनपुरी को 28-08 से, राधामाधव पब्लिक स्कूल बरेली ने सुदिति ग्लोबल इटावा को 32-27 से, सेंट्रल एकेडमी आशियाना लखनऊ ने जीडी गोयनका कानपुर को 18-11 से हराया। अंडर-17 बॉयज मुकाबलों में विद्या सागर सीतापुर ने सेंट्रल एकेडमी लखनऊ को 25-15 से, आर्मी स्कूल आगरा कैंट ने एसआर ग्लोबल लखनऊ को 28-08 से, सेंट एंड्रयूज बरोली आगरा ने विबग्योर हाईस्कूल लखनऊ को 32-06 से, सीबी गुप्ता स्कूल अलीगढ़ माउंट लिट्रा जी स्कूल इटावा को 43-08 से पराजित किया। अंडर-17 गल्र्स के हुए दो मुकाबलों में सुघर सिंह एकेडमी कानपुर ने चितरंजन भारती लखनऊ को 28-00 से व पूर्णचंद्र विद्या निकेतन कानपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल आगरा कैंट को 09-08 से हराकर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में इटावा सहित गोंडा, हरदोई, उन्नाव, झांसी, बाराबंकी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, महोबा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर, औरैया, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, हाथरस के स्कूलों की टीमें भी प्रतिभाग कर रही हैं।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी