बिजनौर:- बिजनौर के शिवाला कला थाना क्षेत्र के गांव रतनगढ़ में दूषित भोजन खाने से सगे भाई बहन की मौत हो गई। जबकि चार की गंभीर हालात में देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
गांव निवासी जयप्रकाश के पुत्र कार्तिक व पुत्री लोकेश की तबीयत गुरुवार रात अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें उल्टी के साथ दस्त भी हुए। रात में निजी चिकित्सक के यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। साथ ही सुबह के समय जयप्रकाश की बड़ी पुत्री मानवी व एश्वर्या और परिवार की सलोनी पुत्री मनोज व प्रीति पुत्री नीरज की भी हालत बिगड़ गई। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने ऐश्वर्या व मानवी की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जबकि सोनाली और प्रीति का पीएचसी पर उपचार चल रहा है।
रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी