मुज़फ्फरनगर:- जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावाल कस्बे के रोहाना मार्ग पर स्तिथ गोगा म्हाड़ी मेले का उदघाटन राज्य मंत्री विजय कश्यप ने फीता काटकर किया वही कस्बे के लोगो ने मंत्री बनने पर उनका अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया।
चरथावाल कस्बे के रोहाना मार्ग पर स्तिथ जहारवीर गोगा म्हाड़ी का उदघाटन राज्य मंत्री विजय कश्यप ने फीता काटकर किया म्हाड़ी पर दूर दूर से लोग आते है और प्रशाद चढा कर मन्नते मांगते है बुज़ुर्गो के अनुसार यहॉ मांगी गई मन्नते ईश्वर की कृपा से पूरी होती है श्रद्धालुओं को घण्टो लाइन में खड़े होकर इंतज़ार करना पड़ता है सुबह से ही प्रशाद चढ़ाने वालो की भीड़ लग गई थी राज्य मंत्री विजय कश्यप ने गोगा म्हाड़ी पर प्रशाद चढा कर आश्रीवाद लिया वहीं विधायक से मंत्री बनने पर कस्बे वासियो ने फूल मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया इस मौके पर राहुल पुंडीर कपिल राणा मिथुन त्यागी प्रशांत त्यागी सिंम्पल त्यागी आदि लोग उपस्तिथि रहे।
रिपोर्टर:- फल कुमार