भरत दास जी महाराज यज्ञ जनजागरण को जसवंतनगर पधारे
यज्ञ में देश भर से जुड़ेंगे लाखों लोग
इटावा/जसवंतनगर:-सन 1970 से देश के विभिन्न राज्यो में अब तक 107 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ करवा चुके वैष्णव सम्प्रदाय के महासंत भरत दासाचार्य जी महाराज के संकल्प का विराट 108 वां लक्ष्मीनारायण महायज्ञ नई दिल्ली में19 फरवरी 21से 27 फरवरी 21 तक होगा।
इस 108 कुंडीय यज्ञ में राष्ट्रपति महामहिम राम कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश भर से विद्वान और भगवाद आचार्य पधारेंगे।
अपने अंतिम महायज्ञ के प्रचार प्रसार और जनजागरण के लिए स्वयं जसवंत नगर पधारे भरत दास जी महाराज का कल यहां उनके हजारों भक्तों ने नवल अग्रवाल, हरी बाबू गुप्ता, सर्वेश गुप्ता मनीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, महेश माथुर के नेतृत्व मेंफूल वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि भरत दास जी महाराज ने अपने इस गूढ़ संकल्प का 14 वां महायज्ञ सन 1979 में जसवंतनगर कस्बे के तालाब मन्दिर पर किया था।
महाराज ने बताया कि 108 वा यज्ञ नई दिल्ली के जपानी पार्क, रोहिणी सेक्टर10 में 10 एकड़ में फैले श्रीलक्ष्मी नारायण धाम मे होगा।
इसमे 108 श्री मद्भगवत मूलपारायन भी विद्वानों के कंठ से होगा। देश भर के इक्षुक भक्त इस यज्ञ में यजमान बन सकते है।इसके लिए भक्तगण "श्री वैष्णव सेवा संस्थान ट्रस्ट ,परिक्रमा मार्ग ,वृन्दावन या स्थानीय तौर पर उन्होंने देश भर में जहां जहाँ महायज्ञ किये, वहां गठित हो रही समितियों से सम्पर्क कर सकते हैं।महायज्ञ में रहने भोजन आदि की निशुल्क व्यवस्था होगी।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक