पिरान कलियर:- कलियर पुलिस की जागरूकता के कारण परिवार से बिछड़ी दो बेटियों को फिर से अपने मिल गए। परिवार ने भी कलियर पुलिस को शुक्रिया अदा किया।
दरअसल आज रविवार को दरगाह साबिर पाक में एक व्यक्ति सुबह के समय अपनी दो बेटियां 8 वर्ष ओर 4 वर्ष के साथ जियारत करने लिए आया था।कलियर पहुँचने के बाद वह दरगाह के बाहर अपनी दोनो बेटियों को बैठाकर दरगाह के अन्दर जियारत करने चला गया।जियारत कर आने के बाद जिस जगह पर उसने अपनी दोनो बेटियों को बैठाया था उसकी दोनो बेटियां वहाँ पर नही थी। अपनी बेटियों को उसने आसपास में तलाश किया लेकिन वह नही मिली और बिना कोई सूचना दिए वह अपने घर पर लौट गया। वहाँ पर मौजूद लोगो ने बच्चियों से उनके मां बाप के बारे में जानकारी करने के बाद कलियर थाना पुलिस के सपुर्द कर दिया। पुलिस ने दरगाह व आसपास के क्षेत्र बच्चियों के माता पिता की तलाश की और एनाउंस कराया लेकिन घन्टो तक कोई भी बच्चियों की जानकारी करने नही आया। पुलिस को पूछताछ में अपने नाम सोफ़िया उम्र 8 वर्ष व फरीन उम्र 4 वर्ष पिता का नाम फरीद माँ नाम फरजाना निवासी पुरकाजी बताया। लेकिन वह अपने मोहल्ले का नाम नही बता पा रही थी।कलियर पुलिस के अथक प्रयासों के बाद उनके परिजनों से सम्पर्क कर बच्चियों को उनके सौप दिया।परिजनों ने अपनी बच्चियों को पाकर राहत की सांस ली और कलियर पुलिस का धन्यवाद किया।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता