सहारनपुर में बढ़ा बुखार का प्रकोप, खतरनाक बुखार से हजारों लोग बीमार


सहारनपुर:- सहारनपुर के जिला अस्पताल में रोजाना भर्ती कराए जा रहे हैं करीब 300 बुखार के मरीज। सहारनपुर के ओपीडी में बुखार पीड़ितों की लगी लंबी-लंबी कतारें। जिलेभर में बढा खतरनाक बुखार का प्रकोप। ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी जारी है बुखार का कहर बच्चे बूढ़े महिलाएं सब बुखार से पीड़ित। एक तरफ जहां बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है दूसरी तरफ जिला अस्पताल में बेड की संख्या हो रही है कम।


जिला अस्पताल सीएमएस ने बताया कि यह वाकई सही बात है कि जिला अस्पताल सहारनपुर में ज्यादा मरीज बुखार के आ रहे हैं लेकिन यह एक तरह का वायरल है जो 3 से 5 दिन में ठीक होता है यदि ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद सीएससी वे छोटे अस्पतालों में यदि मनोज देख लिया जाए तो उन्हें जिला अस्पताल सहारनपुर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन मरीज सीधी जिला अस्पताल सहारनपुर आने की वजह से यहां पर काफी भीड़ है, करीब 700 से 900 मरीज प्रतिदिन ओपीडी में बुखार के आ रहे हैं ओपीडी से अलग भी मरीज अन्य जगह पर भर्ती किए जा रहे हैं।


यह मौसम के बदलाव के कारण फैला हुआ बुखार है अभी तक सहारनपुर जनपद में डेंगू मलेरिया कितने महीने आए हैं हमारे जनपद के अपेक्षा ऋषिकेश हरिद्वार में डेंगू और मलेरिया के मरीज देखने को मिले हैं।


रिपोर्टर:- जोगेनदर कल्याण