संस्कार सेवा विकास परिषद ने 324 मरीजो को फल वितरित किये


इटावा:- 1 सितम्बर रविवार को संस्कार सेवा विकास परिषद जसवंतनगर द्वारा ब्राह्मण समाज महासभा द्वारा आयोजित निः शुल्क चिकित्सा शिविर मैं आये नगर एवम ग्राम के लगभग 324 मरीजो को फल (केले) वितरित किये साथ ही शिविर मैं आये  मरीजो एवम उनके सहयोगियों को भी फल के साथ साथ शर्वत भी वितरित किया जिससे लोगो को भीषण उमस की गर्मी  से राहत मिली।फल वितरण के प्रभारी संजीव चतुर्वेदी एवम अजय सर, देवेंद्र सिंह,उमेश चौधरी नरेंद्र वर्मा, विनय पांडेय गौरव जैन, पवन गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुरुद्ध नरायण दीक्षित  एवम नरेंद्र वर्मा ने ब्राह्मण समाज महासभा का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने कार्यक्रम मे रोगियों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया। संस्कार सेवा विकास परिषद जसवंतनगर ऐसे ही सेवा के कार्य करता रहेगा।


रिपोर्टर- सुबोध पाठक