शादी का झांसा देकर किया युवती से यौन शोषण – युवती तस्वीरे भी की वायरल – पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज – जानिए पूरा मामला ?


 


रूड़की:– गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है, जहां गांव के सैंकड़ों लोग देर रात ट्रेक्टर ट्रॉलियों में भरकर कोतवाली गंगनहर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया, ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से गिरफ्तारी की मांग करने लगे, वहीं पुलिस ने उन्हें उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया और देर रात आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।


बता दें कि रूड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक  गांव के एक ही समुदाय के युवक व युवती में पिछले लंबे समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था,आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर सोशल मीडिया के माध्यम से युवती की कुछ तस्वीरें मंगवाई और जिसके बाद युवती को शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर जबरदस्ती करने लगा, साथ ही साथ युवती की फ़ोटो को भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा, जिसके बाद लंबे समय से युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता चला आ रहा है, युवती के परिजनों के अनुसार जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक शादी से मुकर गया और युवती की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दी, जिसके बाद युवती ने अपनी पूरी आपबीती परिजनों को बताई, युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी है और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद गंगनहर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।


रिपोर्टर- अंकित गुप्ता