शिक्षक ही देश का राष्ट्रनिर्माता व सच्चा मार्गदर्शक भी है 


 


इटावा:- उक्त विचारों पर प्रकाश डालते हुये श्रीमती शशिप्रभा यादव प्रधानाचार्या आर्यकन्या इंटर कालेज इटावा ने शिक्षक दिवस पर देश के द्वितीय राष्ट्रपति व शिक्षानायक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुऐ व छात्राओ एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि, डॉ एस राधाकृष्णन ने अपना जन्मदिन देश के समस्त शिक्षकों को समर्पित किया था इसीलिये उनके जन्मदिन को हम सब  शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है। उन्होंने उन्हें याद करते हुए कहा कि,आज के वर्तमान स्वरूप में किसी भी शिक्षक की भूमिका अति महत्वपूर्ण है क्यों कि शिक्षक ही देश का एक ऐसा मार्गदर्शक व युगनिर्माता है जो नई युवा पीढ़ी को आने वाले कल के लिये तैयार कर देश की विशाल युवा शक्ति को सही मार्ग भी दिखाता है साथ ही जीवन मे अपने सभी छात्र छात्राओं के लिये वह समाज मे एक आदर्श भी स्थापित करता है। अतः शिक्षक का सम्मान भी हर जगह होना चाहिये व साथ ही साथ प्रत्येक शिक्षक को भी अपनी राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाहन निष्ठापूर्वक करना चाहिये क्यों कि समाज मे केवल शिक्षक ही वह व्यक्ति होता है जिसकी देख रेख में राष्ट्र के युगनिर्माता व अच्छे नागरिक सदैव सीखते पलते और आगे बढ़ते है।


अन्त में उन्होंने शिकायतें सुनती हूँ सबकी एक ही सुर ताल सजाती हूँ, बनाये चाहे कोई भी चांद पर बुर्ज खलीफा में तो बस कच्ची मिट्टी से ही ताज बनाती हूँ कहकर अपना उक्त संबोधन समाप्त किया।


उक्त कार्यक्रम में शिक्षक व राष्ट्र में उनकी भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे जूनियर वर्ग में अनन्या वर्मा, शुभी, नैन्सी सिंह, बुसरा व महक फ़ातिमा व सीनियर वर्ग शिवानी राठौर व स्नेहा ने भाग लिया।


संगीत शिक्षिका दीपाली पटेल व पूजा के दिशा निर्देशन में छात्राओ ने सांस्कतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी क्रम में सेवानिवृत्त होने जा रही स0 आ0 अध्यापिका नीलम सेंगर ने एक शिक्षक के जीवन पर प्रकाश डालते हुये अपने संस्मरण साझा किये। अनुशासन अधिकारी आशा वशिष्ठ द्वारा विभिन्न शिक्षकाओ के लिये कई शीर्षक नये अंदाज में दिये गये जिसे छात्राओ व शिक्षिकाओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम का सफल संचालन वर्षा गुप्ता ने किया एवम प्रधानाचार्या शशिप्रभा यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया एवं कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


रिपार्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी