इटावा/जसवंतनगरः- यहा की सुप्रिसद्व मैदानी रामलीला प्रारम्भ होने जा रही है रामलीला समिति में इसकी तैयारी पूरी कर ली है मंगलवार को देर शाम उपजिलाधिकारी जसवतंनगर नम्रता सिंह, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह की मौजूदगी में महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमो तथा सुरक्षा से जुडे पहलुओ पर विचार करते हुये अंतिम रूप दिया गया।
श्री रामलीला समिति के ओर से राजीव गुप्ता बबलू एवं अजेन्द्र गौर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि मेले के दौरान रामलीला मैदान व मेला क्षेत्र को जग-मग रखने के लिये इस बार लाइट व्यवस्था को और सुद्रण करते हुये अलीगढ के जैनिथ इलेक्ट्रोन्सि को बिजली सजावट का ठेका दिया गया है जबकि कस्वे में रामलीला के सीधे प्रसारण व कार्यक्रमो के प्रसारण के लिये कस्वे मे ध्वनि प्रसारक यंत्रो को लगाने का ठेका प्रेम रोडियो कारपोरेन को दिया गया है जबकि भगवान राम के विमान को गाते-बजाते हुये लाने ले जाने एवं युद्व के समय युद्वक ध्वनि बजाने के लिये महाराजा बैण्ड को पुनः ठेका दिया गया है राम बारात के दौरान इटावा का माहुर लतीफ बैण्ड तथा जसवंतनगर का निजाम बैण्ड को पुनः अवसर दिया गया है। महोत्सव के दौरान अनेको खेल तमा बालो, काला जादू, आसमानी छूले, व्रेक डांस छूले, वालो ने भी इस बार मेला परिसर में स्थान आवाटित कराया है रामलीला के अलावा छः दिन वृन्दावन की रासलीला, सांस्कतिक कार्यक्रम तथा कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगे इसकी भी रूप रेखा तैयार कर ली है बैठक में मौजूद एसडीएम नम्रता सिंह व क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने समिति को आबक्त किया है कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नही रखी जायेगी। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसी कैमरे लगाये जायेगे जिनसे आराजक तत्वो पर निगरानी रखी जा सके। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के अलावा समिति के कार्यबाह अध्यक्ष अजय लम्वरदार, हीरालाल गुप्ता, भुजबीर सिंह यादव एडवोकेट, ब्रहमांकर गुप्ता, जवाहरलाल गुप्ता, यापाल सिंह एडवोकेट, ठा0 बीरेन्द्र सिंह, आदि मिले।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक