उत्तराखंड की पहली मेडिटेक सिटी बनाएगी त्रिवेंद्र सरकार


 


उत्तराखंड ब्यूरो:- उत्तराखंड के विकास के लिए त्रिवेंद्र सरकार द्वारा किये गये काफी सारे प्रयासों के बाद अब एक और नई गतिविधि सामने आई है। इन दिनों त्रिवेंद्र सरकार का जोर उत्तराखंड में पहली मेडिटेक सिटी बनाने के ऊपर है। इस मुहिम में उनका साथ कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी विशाखापटनम भी दे रही है। इस सिटी के स्थान का चयन तथा पूर्ण रूप से होने वाली डिजाइनिंग का जिम्मा कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी विशाखापटनम ने उठाया है। राजधानी देहरादून के नजदीक इस सिटी का निर्माण करने के लिए सिडकुल की जमीन को चिन्हित किया गया।


उत्तराखंड सरकार का जोर हेल्थ केयर में निवेश की बढोत्तरी करने के ऊपर है। इस से जनता के लिए भी सुविधा बढ़ेगी तथा साथ ही रोजगार के विकल्प भी खुल जायेंगे। त्रिवेंद्र सरकार का यह फैसला उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को सुधारने में एक बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है। यदि समय से मेडिटेक सिटी का निर्माण सफल हो जाता है, तो उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था और भी सुधर सकती है। उत्तराखंड में  पहली मेडिटेक सिटी के बनने से सेलाकुई, हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित फार्मा उद्योगों को भी काफी सुविधाएं मिलेगी।


ब्यूरो रिपोर्ट:- अंकित गुप्ता