रायबरेली:- विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन निर्माण कार्य स्थल दीवानी परिसर में रायबरेली में उपस्थित मजदूर कर्मकार हेतु किया गया। जिसमें सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली श्रीमती पूजा गुप्ता जीए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ध्अपर सिविल जज; सीनियर डिवीजनद्ध श्री मयंक जयसवाल जीएवरिष्ठ अधिवक्ता डी०पी० पाल जीए लक्ष्मी शंकर वाजपेयी जी निर्माणाधीन बिल्डिंग के प्रबंधक एवं मजदूर भाई.बहन उपस्थित रहे। पाल साहब द्वारा विधिक साक्षरता के बिंदु पर प्रकाश डाला गया ए एवं जनता को सामान्य कानूनी ज्ञान अवश्य हो इस पर बल दिया गया। उन्होंने बताया कि हमारे संविधान में मजदूरों की संरक्षा हेतु मूल अधिकार एवं नीति निदेशक तत्व मैं व्यवस्था की गई है एवं मजदूरों के अधिकारों के संरक्षण हेतु राज्य पर दायित्व डाला गया है। अधिवक्ता लक्ष्मी शंकर वाजपेयी जी ने संविधान को सर्वोपरि बताते हुए मजदूरों के अधिकारों से संबंधित कानूनों पर प्रकाश डाला एवं संगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के क़ानून पर परिचर्चा की।
सचिव पूजा गुप्ता द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण के महत्व एवं उसके विषय क्षेत्र के विषय में भी अवगत कराया गया एवं यह भी बताया गया कि गरीबी किसी के न्याय मार्ग में बाधा नहीं हो सकती। यदि किसी मजदूर भाई बहन को गरीबी के कारण न्याय सुलभ न हो तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक सहायता को प्राप्त कर सकता है। सचिव महोदया के द्वारा महिलाओं को भी पुरुषों के समान वेतन के कानून से अवगत कराया गयाए उनके छोटे बच्चों की व्यवस्था व देखभाल हेतु नियोजक को भी उसके दायित्व बताए गएए निर्माणाधीन कार्य स्थल पर कामगारों हेतु सुरक्षा मानकए सुरक्षा संयंत्र की व्यवस्थाए प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था आदि के संदर्भ में भी मजदूरों व नियोक्ताओं को उनके के कर्तव्य व अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी