विद्यालय में मतदाताओं की नर्सरी तैयार करने का प्रयास कर रही हूँ - शशि प्रभा यादव


आर्य कन्या इंटर कालेज में बच्चो को मतदान करने की शपथ दिलाई


इटावा :- किसी भी राष्ट्र का मतदाता उसका भाग्य विधाता होता है यही मतदाता जब अपने विवेक से मतदान करने के लिये बाहर निकलता है तब ही देश का भाग्य भी मतपेटियों के माध्यम से लिखा जाता है । अब इसी बात को ध्यान में रखकर विद्यालय के छोटे छोटे मतदाताओं को अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से पिछले कई वर्षों से विद्यालय में पूरे जोश व परंपरा से सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मुख्य चुनाव अधिकारी पीठासीन अधिकारी द्वितीय पीठासीन अधिकारी नियुक्त कर उंगलियों में नीली स्याही लगवाकर बच्चो को मतदान का महत्व सिखा रही है आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा यादव।


आज कक्षा 10,11,12 की हेड गर्ल अनम सहायक हेड गर्ल मुस्कान वारसी व हाउस कैप्टन आराधना ,निष्ठा,श्वेता, सलौनी  ने प्राथमिक चिकित्सा समिति रेड क्रॉस की प्रभारी शिक्षिकाओं वर्षा गुप्ता सतरूपा, व संध्या गौतम की उपस्थिति में सबा, प्रिया, सादमा,स्नेहा, तनिशा , अंजली निदा, पायल, ईशा, रत्ना, वैष्णवी,आयशा, सुमायला, निशा, शिवानी, सिमरन, साक्षी ने मंच पर विद्यालय में मतदान करने व मतदाता जागरूकता के साथ ही अनुशासन एवं स्वच्छता बनाये रखने व स्वास्थ्य, संस्कृति एवं पर्यावरण,को बचाने की भी सामूहिक शपथ ली।


इसी क्रम में प्रधानाचार्या शशि प्रभा यादव ने कहा कि आज हम अपने इन बच्चों में मतदान करने का संस्कार डालने व मतदान जागरूकता प्रतिशत बढ़ाने के संकल्प को लेकर पिछले पांच सालों से यह मतदान कार्यक्रम की प्रक्रिया को समझाने के लिए व विद्यालय में पाठ्य सहगामी क्रियाओं में इसे शामिल करके भविष्य के इन मतदाताओं को लोकतांत्रिक देश मे वोट का महत्व समझाने का एक लघु प्रयास इस कार्यक्रम के माध्यम से कर रहे है।


विद्यालय की अनुशासन प्रभारी श्रीमती आशा वशिष्ठ ने कहा कि हम बच्चों में इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय में अनुशासन बनाये रखने व एक दूसरे से प्यार व सौहार्द से मिलजुल कर साथ रहने की सोच व समझ विकसित करने का प्रयास कर रहे है। मतदान कार्यक्रम में पीठासीन अधिकारी बनी कु0 अनम व सहायक पीठासीन अधिकारी बनी कु0 मुस्कान वारसी ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा व इस कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चियों ने अपना वोट डालकर खुशी जताई व बड़े होकर मतदान अवश्य ही करने का संकल्प लिया।


कार्यक्रम में सहयोगियों के रूप में माधुरी अग्निहोत्री,वर्षा गुप्ता, रेखा जाटव,अवनि चौहान,अर्चना शर्मा व छाया सिंह उपस्थित रही।


रिपोर्ट:- डॉ आशीष त्रिपाठी