रूड़की:- रूड़की नगर निगम के चुनाव की तारीख़ का एलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर चुनाव की तारीख़ों का एलान किया है। इसके अनुसार 22 नवम्बर को रुड़की में मतदान होगा और 24 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
रूड़की नगर निगम चुनाव का इंतजार अब खत्म हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके तहत एक और दो नवम्बर को नामांकन किये जायेंगे। और चार व पांच नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच, छह को नाम वापसी होगी और सात को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।
मतदान 22 नवम्बर को किया जाएगा और 24 को मतगणना के साथ ही रुड़की नगर निगम को नया बोर्ड मिल जाएगा। अब चुनाव कार्यक्रम जारी होते ही चुनाव लड़ने वालों में हलचल मच गई है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता