हरिद्वार:- हरिद्वार में एक बडा दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक ऑटो चालक ने सुसाइड करके अपनी जान दे दी। आम सी जिंदगी जीने वाले ऑटो चालक की रंगीनमिजाजी का पता तब चला जब एक दो नहीं बल्कि सात महिलाएं उसका शव लेने के लिए थाने पहुंच गई। इनमें कई पहले से शादीशुदा भी थी। सभी खुद को ऑटो चालक की पत्नी बता रही थी। इतना ही नहीं शव के लिए इन सभी में झगडा भी हो गया। बाद में पुलिस ने किसी तरह मामले को संभाला और आपसी समझौते से पुलिस की मौजूदगी में ऑटो चालक का अंतिम संस्कार कराया।
नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 30 सितम्बर की रात स्थानीय युवक पवन कुमार ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी थी। पुलिस पवन की सुसाइड के कारणों का पता लगा ही रही थी कि एक के बाद सात महिलाएं थाने पहुंच गई। सभी खुद को पवन कुमार की पत्नी बताने लगी। सभी की उम्र 30 साल से 35 साल के बीच थी। इनमें से कुछ पहले से शादीशुदा भी थी।
जब इनसे पवन कुमार से शादी होने का सबूत मांगा गया तो वो नहीं दे पाई। लेकिन पवन के लिए उनका प्यार इतना था कि वो आपस में झगडने शुरू हो गई। बाद में किसी तरह उनको शांत किया गया। पुलिस के मुताबिक सभी पवन कुमार का अंतिम संस्कार करना चाहती थी। लेकिन एक राय ना होने के कारण पुलिस ने सभी को एक साथ मिलकर उसका अंतिम संस्कार करने की बात कही और पुलिस की मौजूदगी में उसका सोमवार को अंतिम संस्कार हो पाया।
कई महिलाओं से बनाए संबंध
हालांकि आम जिंदगी जीने वाले पवन के इन रिश्तों का अंदाजा उसके दोस्तों को भी नहीं था। बताया जा रहा है कि मरने के बाद उसके इन रिश्तों का पता चला तो सभी हैरान रहे गए। पुलिस के मुताबिक ऑटो चलाते हुए उसकी कई महिलाओं से दोस्ती हुई और इस दौरान उसने कईयों से संबंध भी बनाए। पुलिस का मानना है कि पवन कुमार के दर्जनों महिलाओं से संबंध रहे हैं और फिलहाल इनकी जांच की जा रही है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता