इटावा:- जसवंतनगर के ग्राम धरवार में परिहार मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक एंड इंप्लांट सेंटर टीम द्वारा एक निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तीन सौ से अधिक मरीजो ने लाभ उठाया।
कार्यक्रम आयोजक जयवीर सिंह पाल द्वारा आयोजित शिविर में डा.एस.एस. परिहार एमडीएस के मार्ग दर्शन में संचालित हुआ जिसमें धरवार सहित आस पास के अन्य ग्रामो के 350 मरीजों का परीक्षण किया गया। मौके पर डॉ परिहार ने कहा कि सुबह उठने और सोने से पूर्व दांतों को सही तरीके से साफ करना चाहिए। इससे आपके दांत हमेशा स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि दांत हमारे शरीर का अनमोल अंग है। शिविर में रंजीत सिंह नेल्श फाउंडेशन का भरपूर सहयोग रहा। शिविर का शुभारंभ कामता प्रसाद गौतम धरवार पुलिस चौकी इंचार्ज ने किया। इस अवसर पर प्रदीप चौहान, जयवीर सिंह बघेल, बच्ची लाल राजपूत ,राम प्रताप आदि का सराहनीय योगदान रहा।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक