दिल्ली जूस की एक और दुकान पर पुलिस का छापा-दुकान मालिक बोला हमारी दुकानों को किया जा रहा टारगेट


रुड़की:-  रुड़की के रामनगर स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर पर पुलिस ने छापेमारी कर जांच की। वहीं दुकान स्वामी की पुलिस से नोकझोक हुई। दुकान स्वामी के अनुसार उनकी दुकानों को टारगेट किया जा रहा है।


रुड़की में गंगनहर पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी थी कि उनके बच्चो ने शुक्रवार को रामनगर के दिल्ली जूस कॉर्नर पर जूस पिया था और उसके बाद घर जाकर उन्हें उल्टी हो गयी। सूचना पर पुलिस ने रामनगर स्थित उक्त दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान एक डब्बा पुलिस को मिला। वहीं गंदगी भी मिली है।इससे पहले बुधवार को मेन बाजार स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर पर लोगों द्वारा ही जूस में केमिकल मिलाए जाने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। लोगों द्वारा जूस की दुकान पर मौजूद कर्मचारी से मारपीट भी की गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था इस मामले में आज ही दुकान स्वामी तुफैल अहमद द्वारा पूर्व पार्षद समेत पाँच लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी थी। दुकान स्वामी के अनुसार इस्तेमाल की जा रही वस्तु केमिकल नही बल्कि फ्लेवर था। लेकिन लोगो का सवाल यह है कि फलों के जूस में फ्लेवर का क्या काम। वही अब दिल्ली जूस के नाम की इस दूसरी दुकान पर कार्रवाई हुई है। वही रामनगर में पुलिस की कार्रवाई के बाद दुकान स्वामी ने आरोप लगाया कि उनकी दुकानों को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है। वह सही और बिना मिलावट का जूस ही लोगों को पिला रहे हैं। वहीं इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी राजेश शाह का कहना है कि नियम के तहत मामले में कार्रवाई की जा रही है।इसके अलावा बिना सत्यापन के दुकान देना और भी खामियां पाए जाने पर पुलिस ने दुकान मालिक को थाने में तलब किया है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता