इटावा:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा करवा चौथ एवं अन्य त्योहारों के दृष्टिगत शहर क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाने के साथ ही करवा चौथ के त्यौहार के उपलक्ष्य में हेलमेट प्रयोग न करने वाले पति- पत्नियों को किया जागरूक एवं उनको पुलिस द्वारा हेलमेट गिफ्ट दिया गया पत्नियों ने वो हेलमेट पतियों को गिफ्ट देते हुए उनके सिर पर सुरक्षा कवच के रूप में पहनाया और उनसे वचन लिया कि भविष्य में हेलमेट के विना मोटरसाइकिल की सवारी नहीं करेंगे हेल्मेट लगाकर ही बाइक चलाएंगे और इसके साथ ही कार चलाने वाले पतियों को पत्नी के द्वारा वचन लिया गया कि कार चलाते समय सीट बेल्ट का करेंगे सदैव प्रयोग।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक