बागपत:- अपने पौराणिक महत्त्व के चलते अंतरराष्ट्रीय फलक पर महत्वपूर्ण पहचान बनाने वाले बागपत के सिनोली गांव में फिर से खुदाई के दौरान एक शिव मंदिर में सीढियां,मर्दभाण्ड और एक जानवर के मुह की आकृति मिली है जिसके चलते सिनोली गांव एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।
आपको बता दें कि सिनोली गांव में पुरातत्व विभाग 3 बार खुदाई कर चुका है और पुरातत्व विभाग को यहां से महाभारत कालीन रथ, बड़ी संख्या में मानव कंकाल, तलवारें और मर्द भांड मिले थे करीब एक दशक पूर्व तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की इतिहासकार बेटी भी सिनोली साइट पर आई थी और सिनोली के ऐतिहासिक महत्त्व को देखते हुए यहां देसी और विदेशी इतिहासकारों का जमावड़ा लग गया था।
खुदाई के दौरान मिली पौरणिक महत्व की चीज़ों को संरक्षित कर के उन पर शोध किये जा रहे है महत्त्वपूर्ण बात ये है कि सिनोली में मिले प्रमाणों के आधार पर कॉपर युग की सभ्यता का अनुमान लगाया जा रहा है इसके अलावा इतिहासकार सिनोली को महाभारत काल से भी जुड़ा मान रहे है।
हालांकि फिलहाल पुरातत्व विभाग यहां पर खुदाई बंद कर चुका है लेकिन आज एक मंदिर के पुनर्निर्माण के दौरान गाँव वालों को मंदिर परिसर में खुदाई के दौरान सीढ़िया और मर्दभाण्ड और एक जानवर की आकृति मिली है।
गांव वासियो का कहना है कि सिनोली के मान मोहल्ले में सैंकड़ो वर्ष पुराना शिवालय है जिसके जीर्णोद्धार का काम चल रहा है इसी खुदाई में सीढ़ियां मिली है गांव वालों का कहना है कि इस शिवालय में जो शिवलिंग है षटकोण है और स्वयं प्रकट है ये ऐसा दुर्लभ शिवलिंग है जिसकी दीवारों पर ही मंदिर की बुनियाद भी खड़ी है।
फिलहाल गांव वालों ने मंदिर में खुदाई का काम बंद कर दिया है।
रिपोर्टर:- विवेक कौशिक