शाहबेरी के एक और बिल्डर पर रासुका, अब तक दो बिल्डरो पर हो चुकी है रासुका के तहत कार्यवाही

 

नोएडा:- ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में लगातार हो रही प्रशाशन की तरफ से कार्रवाई आज एसएसपी के अनुरोध पर जसवीर मान पर रासुका के तहत की गई कार्रवाई। एक साल के लिए किया गया प्रतिबंधित। जशवीर मान, मान प्रोपर्टी के नाम से शाहबेरी में किया था कई बिल्डिंगों का निर्माण। .... फ़िलहाल जसवीर इस वक्त न्याययिक हिरासत में है। 

 

आपको बता दे जसवीर मान को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है और उसके करीब 45 फ्लैट्स को को अटैच भी किया है। आपको बता दे जसवीर मान पूरे शाहबेरी में मान प्रॉपर्टी एंड डवलपर्स के नाम से जाना जाता है और इसने अबतक शाहबेरी में 261 फ़्लैट बांये है जिसमे से 169 फ़्लैट मासूम जनता को बीच चुका है पुलिस और प्रशाशन इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है जिसमे रासुका उसी कड़ी का एक हिस्सा है। फ़िलहाल प्रशाशन ने साफ़ कर दिया की इस तरह के रोप बिल्डरो पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

रिपोर्टर:- अशोक दूबे