वैष्णवी ग्रुप द्वारा आयोजित फाइट फॉर फ्यूचर श्रृंखला के तहत 2 अक्टूबर को क्लाइमेट मीट का आयोजन


साहरनपुर:- वैष्णवी ग्रुप द्वारा घण्टा घर पर, पर्यावरण व  पोलेथिन व जल को लेकर लोगो को किया जागरूक, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर संयोजक रंजना नेब के निर्देशन में वैष्णवी ग्रुप द्वारा आयोजित फाइट फॉर फ्यूचर श्रृंखला के तहत 2 अक्टूबर को ग्रुप की सीईओ और मुख्य वक्ता खुशी ने अपने-अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ क्लाइमेट  मीट का आयोजन किया। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर संयोजक रंजना नेब के निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र तनेजा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य अंगिरस, के  एल जी स्कूल की प्रधानाचार्य बबीता मलिक, एथिनिया प्रधानाचार्य लीना दुआ, डॉक्टर श्वेता विरमानी विजय कुमार जैन, अतुल नेब ने  छात्रों को पौधे भेंट करें। इसके पश्चात कक्षा 8 के एशित नेब ने ओजस्व भाषण देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता खुशी नेब ने वहां उपस्थित लोगों को शपथ ग्रहण कराने के साथ-साथ अपने जोरदार वाक्य से पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ उसके सुधार में कार्य करने का संकल्प लिया। वैष्णवी ग्रुप की डायरेक्टर, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रंजना नेब, सह संयोजक रंजू नरूला, प्रिंसी पराजेश, संदीप शर्म,  विजेंद्र त्रिपाठी, करुणा प्रकाश ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ कराया| सैकड़ों बच्चों ने एशित नेब, मान्या, तेजस्वी, प्राची, आकर्ष, श्रीधर भाटिया, कशिश, राघव सिंह, वंश दुग्गल, राघव भाटिया, रिदक, लक्षिका, रिया, संयम, आदित्य, अनमोल, ऋषभ, भवनीत, निर्मत, अनुष्का, रिद्धि, सादिका, रितिका, चेष्टा,  मंशा, ओमवी, सार्थ,  ध्रुव,  प्रकाश ने हाथों में बैनर लेकर शानदार रैली का प्रदर्शन कर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया कार्यक्रम का संचालन रंजन नेब ने किया।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण