अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर तहसील के गांव बिहारीपुर में बाल दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने मेला लगाकर बड़े धूमधाम से मनाया मेले का उद्घाटन स्कूल के मैनेजर अजीत शर्मा व नन्ही बच्ची ने फीता काटकर किया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो ने मेले में गोल गप्पे, दही भल्ले, पपड़ी चांट, भेलपुरी, छोले चांट, चीला, बरुले, चाऊमीन, चना चांट, पूड़ी सब्जी, सेंडविच, टॉफी, चाकलेट इत्यादि की स्टॉल लगाकर भरपूर आनंद लिया।इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, विनोद तिवारी, सोनम रावत, बबली सारस्वत, बबलू पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिंह राघव