अलीगढ़:-टप्पल विकासखंड में ग्राम समाज की भूमि पर तालाब खुदवाने की मांग


अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर तहसील के टप्पल विकासखंड के ग्राम घरवरा के पीपली गांव में ग्राम सभा की जमीन पर दबंग लोगों ने कब्जा कर रखा है उस जमीन से होकर गांव का पानी तालाब में जाता है लेकिन दबंगों द्वारा उक्त रास्ते की जमीन  को जोतकर अपने खेत में मिला लिया है और फसल उगा रहे जिससे गांव का पानी तालाब में न जाकर गांव के मोहल्ले में भरा हुआ है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है तथा भरे हुए गंदे पानी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है पानी मकान की दीवारों में जा रहा है जिससे मकान गिरने की आशंका बनी हुई है जिसमें जान-माल को खतरा हो सकता है ग्राम वासियों ने आला अधिकारियों से शिकायत कर ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त कर तालाब खुदवाने की मांग की है। जिससे गांव में भरा हुआ पानी तालाब में जा सके।


रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिंह राघव