अलीगढ़: विद्युत के अवैध कनेक्शन जोड़ने व चलाने पर 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर


अलीगढ़:- अलीगढ़ खैर तहसील के विद्युत विभाग की टीम ने टप्पल के गांव हजियापुर, बिरौला व पलाचांद में पूर्व में बकाया पर कटे कनेक्शनों को चेक किया गया तो 14 लोग अपना विद्युत बकाया बिल जमा किए बिना अवैध रूप से अपने निजी नलकूप कनेक्शन को एल टी लाइन से जोड़कर विद्युत का उपभोग करते पाए गए। मौके पर जेई संजय गुप्ता व जेई अनिल कुमार के द्वारा उक्त लोगों की केबिल को पुनः कटवाया गया तथा उक्त के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत थाना बाराद्वारी अलीगढ़ में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। उक्त 14 बकायेदारों पर लगभग 19.58 लाख रुपया विद्युत विभाग का बकाया लंबित है।


रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिंह राघव