बरेली:- शुक्रवार से बाइक पर पीछे बैठे यात्री को भी हेलमेट लगाना होगा वरना उसका चालान काटा जाएगा। यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। अब जिले भर में एक साथ चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन ने दोपहिया पर वाहन की पिछली सीट पर बैठे यात्री को हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है। नवंबर माह को पुलिस यातायात माह के रूप में मना रही है ताकि बढ़ते हादसों को कम किया जा सके। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि यातायात माह में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के साथ ही जागरूक भी किया जाएगा। प्रतिदिन ट्रैफिक पुलिस कर्मी किसी न किसी स्कूल में जाकर बच्चों और अन्य लोगों को जागरूक करेंगे।
जागरूकता रैली को डीआईजी ने दिखाई झंडी
यातायात माह के शुभारंभ को लेकर पुलिस लाइन में डीआईजी राजेश कुमार पांडे व एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी ट्रैफिक ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया। इसके बाद डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। टीआई जेएन अस्थाना ने बताया कि रैली चौपला चौराहा से होते हुए अयूब खां चौराहे से होते हुए चौकी चौराहे पर आकर संपन्न हो गई।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव