बरेली: सर्वधर्म सेवा समिति ने मिट्टी से बनी लक्ष्मी गणेश को कछला घाट पर किया विसर्जित


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली, सर्वधर्म सेवा समिति के तत्वधान में संस्थापक सचिव प्रवीण उपाध्याय एवं संरक्षक ज्ञानेश साहू व सह सचिव निषेश पाराशरी एवं मंडल अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में धार्मिक आस्था को कछला घाट पर मिट्टी से बने लक्ष्मी गणेश को विसर्जित किया गया। ऐसी मूर्ति जिन्हें लोग पूजा करके मंदिरों के कोनों में, पीपल की जड़ों में, रोड व चबूतरो पर पूजा कर छोड़ देते हैं। मंगलवार को उन्ही लक्ष्मी गणेश को समिति के पदाधिकारियों ने विधि पूर्वक कछला घाट पर विसर्जित किया। संस्था के सचिव प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि बरेली शहर की समस्त मंदिरों में हर महीने संस्था के सदस्य पहुंचकर लक्ष्मी गणेश एवं कैलेंडर को एकत्रित कर हर मास अमावस्या को संस्था द्वारा विसर्जित किया जाएगा। बरेली की जनता से अनुरोध है धार्मिक मूर्तियों को इधर-उधर रोड के किनारों पर न फेंके।हमारी संस्था को दें।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव