मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर जनपद में बढ़ते प्रदूषण से हवा के जहरीली होने से लोगो को सांस लेने में कठनाइयों का सामान करना पड़ रहा हैं। पेपर मिलो में लगातार प्लास्टिक कचरा फूंके जाने से नागरिको में दमकशी कई बीमारी भी बढ़ रही ही हैं। एनजीटी द्वारा एनसीआर में प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों को बंद कराने के आदेश के बावजूद प्रदूषण विभाग के अधिकारी फैक्टरी मालिको से फीलगुड मामले को रफादफा कर रहे है जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदूषण विभाग के कार्यलय पर तालाबंदी करते हुए किया जोरदार धरना पर्दशन।
दरअसल पूरा मामला रेलवे रोड स्तिथ प्रदूषण विभाग का है जहां आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों पर पुराली जलाने के पश्चात लगाए गए जुर्माने के विरोध में जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेर्तत्व में सैकड़ो किसानों ने पॉल्यूशन कार्यलय पर तालाबंदी करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने समक्ष बैठाए रखा।इस धरना पर्दशन के दौरान बताय की भारतीय किसान यूनियन प्रदूषण को लेकर किसानों पर हो रहे एक तरफा कार्यवाही से पीड़ित हैं,उनका कहना है कि प्रदूषण को बढाने में पेपर मिल व अन्य इकाईयो जिम्मेदार हैं जबकि विभाग गरीब किसानो को ही इसका जिम्मेदार मांनते हुए विभाग के अधिकारी गरीब किसानों का दमन कर रहे हैं प्रदूषण अधिकारी सही से काम नहीं कर रहे हैं इन्हीं कारणों से आज हम लोगों ने प्रदूषण अधिकारी के दफ्तर पर ताला जड़ा है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान ने बताया कि उच्च अधिकारी उद्योगपतियों को छोड़कर गरीब किसानों पर कार्रवाई कर रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कार्रवाई सभी पर हो, हम भी चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो।लेकिन किसानों पर जो जुर्माना लगया गया है वो गलत है, हम इसे किसी हाल में बर्दाश्त नही करेंगे,जो किसानों पर जुर्माना लगया गया है इसे वापस लेना होगा अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ फल कुमार पँवार