चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्रों ने फिर लहराया परचम


इटावा:- जसवन्तनगर में चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्रों ने एक बार फिर  शिक्षा जगत के साथ-साथ  खेल जगत में भी अपना परिचम हमेशा की तरह लहराया l कृषि संकाय के  2 छात्र संदीप शुक्ला बीएससी एजी फर्स्ट सेमेस्टर ने पिस्टल शूटिंग में 10 मीटर और कौशल किशोर राजपूत बीएससी एग्रीकल्चर थर्ड सेमेस्टर ने एयर राइफल पीप साइट शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित  होकर कॉलेज व जिले का नाम  रोशन किया इसकी जानकारी कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय ने देते हुए बताया कि कॉलेज के दोनों छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग के लिए चयन हुआ हैं इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक और ब्लॉक प्रमुख जसवन्तनगर अनुज यादव ने कहा कि ग्रुप की प्रत्येक शाखा के बच्चे हमेशा से बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं और जिले में ग्रुप के बच्चों ने अपना अहम स्थान बनाया है। प्रबंध निदेशक होने के चलते मुझे गर्व है कि हमें ऐसे बच्चों को तालीम देने का अवसर प्राप्त हो रहा है जिनमें अपने परिवार और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा है और जो दूसरे लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरते है। श्री अनुज मोंटी यादव ने कृषि विभाग के छात्र संदीप शुक्ला व कौशल किशोर राजपूत का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि ग्रुप ने हमेशा से प्रयास किया है कि सभी बच्चों को बेहतरीन से बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सके जिससे वे अपने छोटे से शहर में रहकर भी हर उस ज्ञान को प्राप्त कर सकें जिसके वो हकदार है। जिले में हमेशा कॉलेज को अव्वल स्थान पर रखने के लिए इन बच्चों का शुक्रगुज़ार हूँ और इनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ। मेरी तरफ से कॉलेज में इस तरह की प्रतिभाओं को निखारने के लिए के लिए डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष यादवेंद्र यादव को उनकी मेहनत और बेहतर प्रबंधन के लिए बहुत-बहुत बधाई। बेहतर प्रबंधन के द्वारा ही बच्चे आगे बढ़कर अच्छे मौकों को भुना पाते है।


इस मौके पर डायरेक्टर संदीप पांडे, प्राचार्य जितेंद्र कुमार और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष यादवेंद्र यादव ने बच्चों को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर बधाई दी। इसके साथ ही गौरव यादव, अशांक हनी यादव ने भी बच्चों को मिठाई खिलाई वह माल्यार्पण किया इस अवसर पर अगम कुमार, बृजेश शुक्ला, संजीव कुमार, दीपेंद्र त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो: सुबोध पाठक