एसएसपी द्वारा चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान में पाँच तस्कर गिरफ्तार 


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा चलाये जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के चलते जनपद के सभी थाना अध्यक्ष नशे का सामान बेचने वालों पर कहर बनकर टूट पड़े है जिसके चलते भौराकलां पुलिस ने भाँग के ठेके की आड़ में चरस बेच रहे हिस्ट्रीशीटर सहित पाँच तस्करो को भारी मात्रा में चरस के साथ नकदी दो बाइके के साथ चार मोबाइल बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है। जबकि गेंग का सरगना पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया।


बुढाना सर्किल के थाना भौराकलां एसओ वीरेन्द्र सिंह कसाना ने मुखबीर की सूचना पर भाँग के ठेके की आड़ में भारी मात्रा में चरस बेच रहे तस्करो पर छापा मारकर पाँच किलो चरस चार मोबाइल, दो बाइक  हज़ारो रुपये की नकदी बरामद करने के साथ कपिल,अरविंद, हिस्ट्रीशीटर ऋषिपाल, विपिन रवि कुमार को जैल भेज दिया हैं। जबकि गैंग का सरगना राजू भागने में सफल हो गया। सभी आरोपी मुज़फ्फरनगर शामली के रहने वाले है। एसएसपी ने टीम को दस हज़ार इनाम देने की घोषणा की हैं।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पँवार