मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गौकशी करते हुए ससुर दामाद को बड़ी मात्रा में गौमाश व काटने वाले उपकरण,एक तमंचा व दो कारतूस केे साथ दबोचा ओर मोके से दो महिला सहित एक अभियुक्त फरार। कई सालों लगातार कर रहे थे गौकशी।
आपको बता दे कि मामला बुढाना कोतवाली के परासौली गांव का जहाँ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थीं की गांव में भारी मात्रा में गोकशी की जा रही जिसमे पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए दिलावर पुत्र कदीर, नाजर पुत्र बल्लू निवासी परासौली को गोकशी करते हुए भारी मात्रा में गोमांस,काटने के उपकरण व एक तमंचा ओर दो कारतूस बरामद कर किया गिरफ्तार।जिसमे सानिया पत्नी दिलावर, जिन्दी पत्नी नाजर, मंगू पुत्र वादा मोके से फरार हो गए।पुलिस ने बताया कि फरार हुए तीनो अभियुक्तो को तलाश जारी है, और पुलिस ने यह भी बताया कि दोनो ससुर दामाद हैं जिन पर पहले से ही गोकशी के दर्जनो मुकदमे है।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार