गोशाला में से पाइप बाउन्ड्री वाल तोड़कर41 गोवंश भागे, थाने में मामला दर्ज


इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम जगसौरा में अस्थाई गौशाला में मोजूद गौवंशो के आपसी झगडे में बाउन्द्री बाल टूट गई जिससे उसमें मौजूद 41 गौवंश गौशाला से भाग गये काफी ढूडने के पश्चात भी गौवंश नही मिल पाये है इस सम्बंध मे ग्राम पंचायत सचिव ने थाने में मामला दर्ज कराया है।


बताते है कि उक्त गांव मे स्थाई गौशाला है जिसमें 85 मौजूद है बीती रात गौवंश आपस मे झगड गये झगडा इतना बढा की गौवंशा की बाउन्द्री भी टूट गई जिससे उसमें मौजूद 41 गौवंश निकलकर भाग गये यह जानकारी गौसेवक राकेश कुमार तथा सत्यनारायन द्वारा दी गइ्र बाद मे गौवंशो को काफी ढूडने की कोशिश की गई पश्रनु गौवंशो का कही पता नही चल सका इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सचिव राम कुमार गुप्ता को मिली उनहोने इस सम्बंध मे थाना जसवंतनगर को सूचना दी पुलिस ने सचिव की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम प्रधान रूवि मिश्रा तथा ग्राम पंचायत सचिव रामकुमार गुपता ने लिखित तहरीर देकर सूचित किया है उन्होने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली तथा इसकी सूचना उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सनाबधु को दी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



रिपोर्टर:- सुबोध पाठक