मुजफ्फरनगर:- रोडवेज स्थित गुरुद्वारा में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सिर्फ सिख समाज ही नहीं बल्कि मानवता तथा इंसानियत को मानने वाले दुनिया भर के लोग आज गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व को मना रहे हैं, ओर गुरु नानक जी को नमन कर रहे हैं तथा उनके बनाये गये सिद्धांतों, ओर उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ले रहे हैं। इस सुअवसर पर राज्यमंत्री कौशल विकास व नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल व एसएसपी अभिषेक यादव व डीएम सेल्वा कुमारी जे द्वारा गुरुद्वारा में मत्था टेक अरदास की गयी। वही मीडिया सेंटर के अध्यक्ष अनिल रॉयल ने भी ग्रँथसाहिब के सामने मत्था टेक अरदास की कार्यक्रम में संगतों द्वारा भजन कीर्तन किये गए वही कार्यक्रम में सिख समाज के व्यक्तियों ने आये हुए मेहमानों राज्यमन्त्री, डीएम, एसएसपी ओर मीडिया सेंटर के अध्यक्ष को भगवा पटका पहनाकर ओर तलवार व गुरुनानक जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के बाद लंगर का आयोजन भी किया गया जिसमें राज्यमंत्री ने डीएम व एसएसपी को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया और वही साथ मे बैठकर सभी ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया, कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सभी धर्मों के लोगो ने गुरु अरदास में हिस्सा लिया वही बाकी आये हुए मेहमानों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सरदार हनी सिंह सेखों, चन्नी सिंह बेदी,सुखदर्शन सिंह बेदी, ने मेहमानों की आवभगत की।
रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पँवार