हरदोई: फीचर फिल्म "डार्क ब्रिक्स" का हुआ शुभ मुहूर्त


शूटिंग में दृश्य भी फिल्माए गए 
30 नवंबर से 03दिसम्बर तक होगी शूटिंग 


हरदोई:- जनपद हरदोई में शनिवार को "डार्क ब्रिक्स" फीचर फिल्म का गणेश वंदना एवम नारियल फोड़कर शुभ मुहूर्त मुख्य अतिथि नगर पालिका के अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा "मधुर" व विशिष्ट अतिथि नगर मजिस्ट्रेट की धर्म पत्नी श्रीमती मोनिका सिंह ने किया।पंडित संदीप व्याला के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फ़िल्म का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात शूटिंग के दृश्य फिल्माये गए। फ़िल्म निर्देशक आज़म खान ने हरदोई शहर के सर्कुलर रोड स्थित जय माँ गँगे कोठी में  साइलेंट,कैमरा एक्शन के साथ फ़िल्म के शॉट करवाये।


"पीक लाउड इंटरटेनमेंट फ़िल्म" के बैनर तले निर्माण होने वाली फीचर फिल्म "डार्क ब्रिक्स" हरदोई में फिल्माई गई दूसरी फिल्म है। इसके पूर्व फ़िल्म "साइलेंट सीजर" की शूटिंग 06 माह पूर्व हुई थी।और यह फ़िल्म सिनेमा हॉल में प्रदर्शित भी हुई थी। जिसे दर्शकों ने सराहा भी था।
   
मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष मधुर ने फ़िल्म की सफलता के लिए फ़िल्म यूनिट को शुभकामनाएं दी।


विशिष्ट अतिथि श्रीमती मोनिका ने फ़िल्म के कलाकारों एवम पूरी यूनिट का उत्साहवर्धन किया। 


फ़िल्म के शुभ मुहूर्त के अवसर पर अशोक गुप्ता, अखिलेश सिंह, गोपाल द्विवेदी, युवराज श्रीवास्तव के साथ ही फ़िल्म के कलाकार  बलतेजबरार, नूरमोहम्मद"तूबा",
वंदनागुप्ता, ऋषिकुमारसैनी, भूमिका गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, हेमंत सिंह गौर, डॉ0 सुरेन्द्रनाथ, इप्शितासिंह, आयुषी अस्थाना, प्रमोद राजवंशी, संजय श्रीवास्तव, आदित्य वर्मा, डॉ0 प्रदीप गुप्ता, अंजनी कुमार दीक्षित, शिप्रा सोनकर, संदीप व्याला, आकाशवर्मा, आयुष वर्मा, आकाश पाटिल, रामप्रसादसिंह चौहान, नवलकिशोर द्विवेदी, अशोक अस्थाना, आनन्द वर्मा,मो0शरीफ, अरबाज़ खान, मोनिका तिवारी, जरीन, फिल्म के सह निर्देशक धरमेंद्र पाल व श्रीमती लुबना खान मौजूद रहीं।


इनमें हरदोई शहर के सर्कुलर रोड स्थित जय मां गंगे कोठी, शाहाबाद रोड स्थित कोरिँया, कौढ़ा और हबीबपुर गाँव में शूटिंग 4 दिनों तक शूटिंग चलती रहेगी। 


फ़िल्म निर्देशक आज़म खान ने बताया कि यह फ़िल्म हरदोई के कलाकारों के लिए "मील का पत्थर" साबित होगी।क्योंकि यह फ़िल्म गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक सशक्त कहानी है,जो समाज को जागरूक होने का संदेश देती है। बताया कि सभी कलाकार अच्छी एक्टिंग कर रहे है।आशा जताई कि फ़िल्म "साइलेंट सीजर" की भांति यह फ़िल्म भी अवार्ड जीतेगी।


रिपोर्टर:- आदर्श गुप्ता