इटावा: ब्लाक प्रमुख अनुज मोन्टी यादव ने बच्चो संग मनाया बाल दिवस 


इटावा:- जसवन्तनगर के चौ0 सुघर सिंह इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के मनोरंजन का आयोजन पूरे धूमधाम से किया गया। इसकी जानकारी कॉलेज की उपप्रधानाचार्या पूनम यादव ने देते हुए बताया कि बालदिवस के इस अवसर का इंतज़ार बहुत ही बेसब्री से रहता है उन्हें आशा रहती है कि स्कूल में शिक्षकों के साथ आज का उनका समय निश्चित रूप से हर्ष, उल्लास और प्रेमपूर्ण रहते हुए यादगार रहेगा। इसीलिए बच्चों की आशाओं को पूरा करने के उद्देश्य से समस्त विद्यालय परिवार ने उनके लिए अपनी-अपनी तरफ से प्रयास करते हुए आयोजन किया। पूनम यादव ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप से सभी इस देश और समाज का भविष्य है और आनंद के साथ आपको इस जिम्मेदारी को समझने की भी आवश्यकता है। जीवन का प्रत्येक दौर अत्यंत आनंदप्रिय और सिखाने वाला है लेकिन यदि आप वक़्त से आगे चलते हुए किसी एक दौर को छोड़कर अगले में प्रवेश कर जाओगे तो निश्चित रूप से महत्वपूर्ण ज्ञान और आनंद की कमी कर लोगे। अतः उम्र की प्रत्येक अवस्था को उसी में रहकर सीखोगे और आनंदित होगे तो जीवन में निरंतर सीखने और आगे बढ़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी और इस देश और समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहोगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवन्तनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने भी बच्चों के साथ बालदिवस मनाया और कहा कि इस मौके पर वह अश्वासन देते है कि उनके विकास और प्रगति के लिए हर संभव प्रयास वह करते रहेंगें और विद्यालय में वह हर संभव माहौल और सुविधा उपलब्ध कराएंगे जिसकी उन्हें आवश्यकता है। इस मौके पर पूरे विद्यालय परिवार के साथ प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरब भदौरिया, प्रीति रानी आदि उपस्तिथ रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक