इटावा:- लंबे समय से इटावा सफारी पार्क के खुलने का इंतज़ार कर रहे लोगो का इंतज़ार अब खत्म हो गया है। 24 नवम्बर को इटावा सफारी पार्क जनता के लिये खोल दिया जाएगा। वन मंत्री दारा सिंह चौहान और सांसद रामशंकर कठेरिया 24 नवम्बर को विधिवत इटावा सफारी पार्क को जनता को समर्पित करेंगे। लेकिन लायन सफारी के शेर अभी जनता को देखने के लिये उपलब्ध नही होंगे। सिर्फ हिरन सफारी, भालू सफारी, एंटीलोप सफारी का ही भ्रमण लोग कर सकेंगे। साथ ही विश्वस्तरीय पार्क लोगो को देखने के लिये खुलेगा। जिसमे देश का एकमात्र 4D थियेटर है, और तरह तरह के फूल पौधे और फब्बारे जनता के मन मोहने कें लिय तैयार है।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक