जमीन को लेकर रिश्तो का कत्ल


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर की शाहपुर पुलिस ने पंकज हत्याकांड का खुलासा करते हुए पंकज के बड़े भाई समेत 3 अन्य हत्यारो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया पंकज की हत्या अवैध संबंधों और प्रॉपर्टी विवाद में इसी के बड़े भाई ने अपने 3 दोस्तों से कराई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही शराब पिलाने के बाद पंकज की बृहस्पतिवार की रात्रि में गला दबाकर हत्या की गई थी।


दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव का है। जहां शुक्रवार की सुबह गांव के ही पास बंद पड़ी ट्यूबेल पर पंकज पुत्र जोगीदास का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच तो पुलिस ने इस हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या का खुलासा करने के दौरान मृतक पंकज के बड़े भाई रवि और रवि के 3 दोस्त टिंकू, अंकूर, अंकुश को गिरफ्तार किया। मृतक पंकज के भाई ने रिश्तो का कत्ल करते हुए भाभी के साथ मृतक के अवैध संबंध और 7 बीघा जमीन पर सालों से चल रहे विवाद को लेकर भाई की दोस्तों से हत्या करा दी। जहाँ बृहस्पतिवार की रात्रि में मृतक पंकज को उसके भाई रवि के दोस्तो ने घर से बुलाकर ट्यूबवेल पर ले जाकर पहले तो शराब पिलाई और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के बाद चारों आरोपी युवकों को सलाखों के पीछे भेज दिया।




मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार