इटावा:- बलरई के जयनारायण मैरिज परिषर आयोजित भाजपा के जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे के निर्देशानुसार आयोजित बैठक में क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी, बूथ विस्तारक, मंच, मोर्चा से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम की मुख्यातिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीना आर्या ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी की मजबूती पर बल देते हुए सब का साथ सब का विकास की बात कहकर सभी वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ने के लिए अभियान चलाने की बात कही। जिलाध्यक्ष ने कहा पार्टी के साथ सभी कार्यकर्त्ता तन मन से कार्य करें व सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का कोई विधायक न सांसद है इसलिए कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि जनता की हर छोटी बड़ी समस्या का निस्तारण कराने का काम करें। इस अवसर पर नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे का पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं फूल मालाओं से स्वागत किया। मौके पर भाजपा नेता अनिल राजपूत, गुड्डू यादव,रवि चौहान,संदीप राजपूत, नंदकिशोर राजपूत, ऊदल राजपूत, शिवपाल धाकरे, मुकेश धाकरे अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक