कस्बे का 40 साल पुराना बाल्मीकि मंदिर विवाद, ज़हीर फ़ारुकी ने 22 दिन में निपटाया


30 साल पुराना नाली विवाद भी खत्म हुआ


मुज़फ्फरनगर:- मुज़फ्फरनगर पुरकाजी मोहल्ला दक्षिणी चमारान में करीब 40 साल पुराना बाल्मीकि मंदिर  के लिए डॉक्टर आदित्य बल्लभ के परिजनों ने जगह दान में दी थी और उसके पास पठानों के बाग के रास्ते को लेकर विवाद चला आ रहा था पूर्व विधायक फूल सिंह सौदाई जी के ज़माने में भी कई बार फैसले के विफल प्रयास हुए दिवाली की रात बाल्मीकि समाज ने मंदिर की दीवार की तो माहौल गरमा गया पुरकाजी पुलिस सहित आलाधिकारियों ने मामले पर नज़र बनाकर काम रुकवा दिया था पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी और डॉक्टर आदित्य ने दोनों समाज के लोगो को समझा बुझाकर सर्वसम्मति से ऐसा फैसला कराया कि लोग देखते रह गए 30 साल पुरानी विवादित नाली भी अपनी सही जगह पहुंच गयी  बाग़ मालिक को रास्ता मिल गया और 40 साल से रुके पड़े मंदिर की भी बाउंड्री हो गयी चेयरमैन ने सहयोग के तौर पर 21000 रुपये बाल्मीकि मंदिर को दिए और हर सम्भव।मदद का भरोसा दिलाया मंदिर के लिए जमीन दानकर्ता डॉक्टर आदित्य ने फैसले का सारा श्रेय ज़हीर फ़ारुकी को दिया जिन्होंने 40 साल पुराना विवाद का फैसला सूझ बूझ से करा दिया दोनों समाज के लोगो ने मंदिर के पास एक दूसरे के गले मे मालाएं डालकर स्वागत किया।           


मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:-  डॉ फल कुमार पँवार