बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में मानव सेवा क्लब एवं शिरडी साईं बाबा मंदिर श्यामगंज में दो अति जरूरतमंद कन्याओं की पूरी शादियां कराई। कहरवान निवासी सुमन की शादी कुंवरपुर के सचिन से कहरवान स्थित बाबा देवदास मंदिर में हुई तो नेकपुर की स्वाति की शादी विशाल से साईं मंदिर में हुई। दोनों शादियों में क्लब और मंदिर ने बहुत सहयोग किया। गृहस्थी बसाने का वह सारा सामान दिया जो उसकी जीवन नैया पार लगाने में सहयोग करेगा। श्री साईं बाबा मंदिर के सुशील कुमार पाठक, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सुधीर कुमार चंदन, रंजना,मधु वर्मा, विशाल प्रकाश जौहरी, नरेश मलिक, मीना अग्रवाल,नितिन सक्सेना का विशेष सहयोग रहा। डा. अरुण कुमार ने भी आशीर्वाद दिया। अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया जहां भी जरूरतमंदो की कन्याओं की शादी में सहयोग की बात होती है तो वह और उनका क्लब सहयोग जरूर करता है।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव