मुजफ्फरनगर:- जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के अलावलपुर चैकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान क्षेत्र में चरस की तस्करी करने वाले एक आरोपी को चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे चरस व चरस बेचने के उपकरण बरामद हुए है।
मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के अंतर्गत चरथवाल थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव के नेतृत्व में एसआई हरीराज हेड कांस्टेबल संजीव कुमार, मनोज कुमार ने अलावलपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान क्षेत्र में चरस की तस्करी करने वाले प्रमोद पुत्र ताराचंद निवासी कसियारा को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में चरस व बेचने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 कुमार पँवार