मुज़फ्फरनगर:- मीडिया की आड़ में लोन दिलाने का कार्य करने वालो के यहां पीड़ितों का हंगामा,लोन दिलाने के नाम पर गरीबो से ठगे हजारो रुपये, पीड़ितों ने कार्यलय पहुँच जमकर किया हंगामा, सूचना मिलने पर पहुँची मंडी पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को शांत कर एक आरोपी को हिरासत में ले आगे की कार्यवाही में जुटी मंडी पुलिस।
दरअसल पूरा मामला थानां नई मंडी क्षेत्र के टिकैत चोक का है,जहाँ रबजाहा रॉड पर समय 24 के नाम से कार्यलय है जहां पर मीडिया की आड़ में लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी का कार्य चल रहा था, जिस पर लोन पास न होने से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने कार्यलय पहुँच जमकर हंगामा किया।और बताय की यह पर कार्यरत लोगो के द्वारा हमारे से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है, न तो अभी तक हमारा लोन पास हो पाया है और न ही हमारे पैसे वापस दिए गए है।हंगामे की सूचना पुलिस को मिलने पर पहुँची थानां नई मंडी पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगो को बड़े ही मुश्किल से शांत कर ठगी करने वाले सदस्यों में से एक युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुँची। जहां पर पीड़ितों ने लोन दिलाने वालो को विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वही इस पूरे प्रकरण में सीओ मंडी हरीश भदौरिया ने बताया कि जानसठ अड्डे पर एक चैनल का ऑफिस है जहां पर लोन दिलाने के नाम से लोगो को साथ ठगी की जा रही थी,इन लोगो के द्वारा कुछ व्यक्तियों से लोन दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए है और उन लोगो का अभी तक भी लोन नही हो पाया, तो उन लोगो ने वहां हंगामा किया,पीड़ितों की तहरीर ले ली गयी है मुकदमा पंजिकर्त किया जा चुका है, एक रजनीश नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है, आगे की कार्यवाही जांच के बाद कि जाएगी
मुजफ्फरनगर:- डॉ फल कुमार पँवार