रायबरेली:- जनपद रायबरेली के लालगंज में तेज रफ्तार लोडर ने मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी गाड़ियों में टक्कर मारी तो वहां पर हड़कंप मच गया।राहगीरों में अचानक भगदड़ मच गई जैसे ही लोडर रुका गुस्साए दुकानदारों व राहगीरों ने लोडर चालक को पकड़कर जमकर पिटाई की। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने लोडर चालक को बचा लिया। कानपुर का रहने वाला नरसिंह लोडर में बैटरी लादकर रायबरेली जा रहा था। वह नशे में धुत था। रेलवे स्टेशन मोड़ के निकट नई बाजार मोहल्ले में लोडर ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी जिसमें सर्वोदय नगर मोहल्ला निवासी अनुज दिक्षित की स्कूटी तथा दीपेमऊ निवासी अमर सिंह की बाइक गाड़ी में फंसकर लगभग 15 मीटर तक घसिटती चली गई। दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गुस्साए लोगों ने चालक को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चालक को अपने कब्जे में लिया पुलिस के पहुंचने से लोडर चालक की जान बची।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेई