नीली क्रान्ति योजना के लाभ हेतु लाभार्थी करे आवेदन


रायबरेली:- मत्स्य विभाग, उ0प्र0 के अधीन जनपद रायबरेली वर्ष 2019-20 हेतु नीली क्रान्ति योजनान्तर्गत मनरेगान्तर्गत प्रथम वर्ष निवेश मद में 0.253 हे0 महिला आवेदक इच्छुक व्यक्ति आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण 288/27 निकट महाकालेश्वर मन्दिर इन्दिरा नगर रायबरेली में दस दिनों के अन्दर जमा कर दें। इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पाल विकास अभिकरण रायबरेली से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र सादे कागज पर फोटो बायोडाटा, बैंक विवरण अंकित करते हुए मांगे गये प्रमाणपत्र वोटर आईडी, आधारकार्ड आधिक के साथ जमा करना होगा। नीली क्रान्ति योजना में प्रथम वर्ष निवेश हेतु परियोजना लागत रू0 1.50 लाख प्रति हे0 अनुदान 0.90 लाख प्रति हे0 लाख लाभार्थी अंश 0.60 प्रति हे0 है। इसकी पात्रता शर्तो ग्रामसभा के पट्टे के तालाब मनरेगान्तर्गत सुधारे गये तालाब के पास उपलब्ध हो तथा 06 वर्ष पट्टा अवधि अवशेष हो। लाभार्थी अंश लगाने हेतु सहमत व समर्थ हो तथा विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करने हेतु सहमत हो। पूर्व में अनुदान प्राप्त व्यक्ति पात्र नहीं होंग तथा लाभार्थी बैंक का बकायेदार न हो।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी