मुजफ्फरनगर:- कचहरी परिसर स्तिथ जिलाधिकारी कार्यलय पर शिवसेना लक्ष्मीनगर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी महोदय को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में एक ही कानून व्यवस्था है तो बुढाना, मुजफ्फरनगर में पशु पीठ का विरोध क्यों जबकि बागपत व मेरठ में क्यों नहीं। जबकि यह दोनों पशु पैठ मुजफ्फरनगर की सीमा पर लगती है। बुढाना पशु पैठ को लेकर धरने पर बैठे चौधरी रविंद्र सिंह व दताना प्रधान चौधरी मगन सिंह व अन्य का बैठना अनुचित है चौधरी रविंद्र सिंह के लिए पूरे समाज व प्रदेश उनके साथ खड़ा रहा लेकिन चंद स्वार्थी राजनेताओं के चक्कर में पड़ने के कारण आज हम सभी शिवसैनिक चौधरी रविंद्र सिंह से बहुत आहत हैं, और उनके द्वारा जो धरना दिया जा रहा है शिवसेना मुजफ्फरनगर इसकी घोर निंदा करती है,क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी कह चुके हैं कि पशु पैठ किसानों के हित में है और इसमें किसान अपने पशुओं को लेने का बेचने का कार्य करते हैं यदि पशु पैठ नहीं रहेगी तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा।अगर कहीं भी पैठ की आड़ में गोकशी होती है तो शिवसेना उसका पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगी,व उस पैठ को किसी भी कीमत पर नहीं लगने देगी।लेकिन कुछ फर्जी शिवसैनिक गोकशों को मुद्दा बनाकर अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में प्रदेश सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए धरने पर जाकर समर्थन करते हैं ताकि सरकार के खिलाफ मुद्दा मिल सके। इसलिए हम जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध करते हैं कि इस की जांच की जाए और इसमें जो लोग लिप्त हैं उनके खिलाफ जांच करके कार्यवाही की जाए। इसकी जांच नहीं होती है तो शिवसेना धरना देने पर मजबूर होगी।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार