फ्रेट कॉरीडोर से देश की इकोनॉमी में होगा सुधार- रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी


इटावा:- डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का सपना पूरा होने के बाद निश्चित ही देश के साथ-साथ भारतीय रेल के भी अच्छे दिन आएंगे। फ्रेट कॉरीडोर से मालगाड़ियों की स्पीड में इजाफा होगा तो वहीं दिल्ली-हावड़ा रेलट्रैक पर भी मेल, एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों की गति में सुधार होगा। यह बात न्यू टूंडला स्टेशन पर डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर का निरीक्षण करने आए रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाड़ी ने कहीं।


उन्होंने एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना की जमकर तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ फ्रेट कॉरीडोर के निर्माण में जुटी टीम के कार्यों की भी जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि फ्रेट कॉरीडोर के निर्माण से देश की इकोनॉमी में भी सुधार होगा। वर्ष 2022 तक दिल्ली से हावड़ा तक कॉरीडोर का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। जिसे युद्धस्तर पर करते हुए पूर्ण किया जाएगा। निश्चित ही इस कॉरीडोर के पूरा होने के बाद मालगाड़ियों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। जिससे रेल के मालभाड़े में इजाफा होगा तो वहीं दिल्ली-हावड़ा रेलखंड पर मेल, एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेनों के सामयिक संचालन में भी सुधार आएगा।


उन्होंने रेल के निजीकरण पर किए गए प्रश्न के जवाब में कहा कि भारतीय रेल देश में सबसे बड़ी नियोक्ता है। जिसे भारत सरकार प्राइवेट हाथों में नहीं देने वाली। उन्होंने रेल के निजीकरण की बात पर साफतौर पर कुछ भी नहीं कहा। इसके साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा की बात पर बोला कि ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे पुलिस फोर्स की तैनाती की जाती है। रही बात महिला पुलिस बल की तो उसके लिए भी रेल प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है। शीघ्र ही ट्रेनों में महिला यात्रियों के लिए महिला पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। इसके बाद वे अपनी स्पेशल ट्रेन के मुख्य द्वार पर खड़े होकर हाँथ जोड़कर सभी का अभिवादन करते हुए गंतव्य के लिए रवाना हो गए इस अवसर पर उनके साथ रेलवे बोर्ड सदस्य वृजेश पाण्डये, बीजेपी जिलाउपाध्यक्ष सोनभद्र राकेश पाण्डेय, काशी प्रान्त क्षेत्रीय प्रभारी श्रवण कुमर सिंह, के अलावा एमडी अशुमान शर्मा, सीजीएम अतुल खरे, डीआरएम अभिताप, एएम इन्फ्राट्रेक के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।


इटावा ब्यूरो: सुबोध पाठक