पुलिस चौकी से चंद कदम दूर स्थित पांच दुकानों के चोरों ने तोड़े ताले, मंदिर से उड़ाया त्रिशूल


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में बेखौफ चोरों ने पुलिसिंग को धता बताते हुए पांच दुकानों के ताले तोड़ दिए। एक मंदिर से त्रिशूल भी गायब कर दिया। पांचो दुकाने व मंदिर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर ही स्थित हैं।चोरों ने गल्लामंडी स्थिर चार दुकानों को निशाना बनाया और विष्णू शंकर, सुर्जन सिंह, दुर्गा गुप्ता व बचोले गुप्ता की दुकानों के ताले तोड़े। हालांकि चोर दुकानों से कुछ चोरी नही ले जा सके।बताया गया है कि सुर्जन सिंह के होटल व दुर्गा गुप्ता की दुकान से चोर लगभग दस हजार की नगदी व रेजगारी ले गए हैं। चोरों ने शक्करपट्टी स्थित आशीष की दुकान का भी ताला तोड़ा। सभी दुकाने प्रमुख मार्गां पर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर है। चौकी से कुछ दूर पर स्थित शिव पार्वती मंदिर में बीते दिन चोरों ने दानपात्र से नकदी की चोरी की थी। मंगलवार की रात चोरों ने उसी मंदिर के ठीक सामने स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से त्रिशूल भी गायब कर दिया। कार्तिक पूर्णिमा होने के चलते पूरी रात सड़क पर चहल पहल थी। पुलिस चौकी व करूणा बाजार चौराहा होने के चलते यहां चौबीसों घंटे पुलिस पिकेट भी रहती है। इसके बाद भी चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी