पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में शातिर लुटेरे गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर शातिर लूटेरे(बदमाश) को किया गिरफ्तार।जिसके कब्जे से लूटी हुई चांदी, मोबाईल व अवैध शस्त्र किये बरामद।


आपको बता दे कि मामला थाना रतनपुरी का जहाँ पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि टोडा-भनवाड़ा रोड पर तीन बदमाश खड़े हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिसमे इंस्पेक्टर रतनपुरी एमपी सिंह ने तत्प्रता दिखाते पुलिस फ़ोर्स को साथ लेकर मोके पर पहुंचे जिस पर बदमाशो ने पुलिस को देखर पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिए जिसपर पुलिस ने भी जवाबी फायर करते हुए एक बदमाश रिजवान उर्फ पप्पू पुत्र हासिम निवासी सिकरेड़ा थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर को किया गिरफ्तार वही दो बदमाश हामिद पुत्र अब्दुल्ला निवासी साहिबाबाद, साका पुत्र नामालुम अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। वही एसपी आर्य नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया की थाना क्षेत्र रतनपुरी के ग्राम टोडा निवासी सुनार से नकदी, चांदी तथा मोबाईल फोन की लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।


उक्त लूट की घटना का खुलासा करते हुए 01 शातिर लूटेरे(बदमाश) को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त के साथी अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये है जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गिरफ़्तार बदमाश से 250 ग्राम चांदी (लूटी हुई), 01 मोबाईल फोन एम0आई0 कम्पनी(लूटा हुआ), 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किए।


मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार