बरेली:- राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान भगवत सरन गंगवार ने सक्रिय भूमिका निभाई थी। सपा के पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार उस वक्त बीजेपी के युवा नेता हुआ करते थे। 1990 में नवाबगंज में डेढ़ सौ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भगवत सरन गंगवार ने गिरफ्तारी दी। भगवत को पुलिस साथियों समेत शाहजहांपुर ले गई और एफसीआई गोदाम में बंद कर दिया। 16 दिन तक भगवत गोदाम में बंद रहे। भगवत सरन ने बताया कि 1990 में पूरे देश में राम जन्मभूमि आंदोलन जोर शोर से चल रहा था। लालकृष्ण आडवाणी गुजरात से रथ लेकर निकले थे। आडवाणी को समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। संतोष गंगवार को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। भगवत बताते हैं कि नवाबगंज में आंदोलन की कमान उनको दी गई थी। 16 दिन एफसीआई गोदाम में बंद रहने के बाद बगैर जमानत सबको रिहा कर दिया गया। 1991 में बीजेपी के विधायक के तौर नवाबगंज से चुने गए। 1992 में हम सत्ता में थे।।
बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव